जरूरमंद लोगों को भरपेट भोजन, बच्चों को उत्तम शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार दिलाने के लक्ष्य के साथ यह फॉउंडेशन प्रयास कर रहा है।
राशन सुविधा
कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, सभी को भरपेट भोजन मिले, इसी संकल्प को पूरा करने के लिए यह फॉउंडेशन सब्सिडी रेट पर मात्र 99 में जरूरतमंद जन को राशन सामग्री की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा समय-समय पर भंडारा इत्यादि कार्यक्रमों से भी लोगों को भोजन खिलाने के काम में अग्रसर है।
स्वास्थ्य सुविधा
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुलभ हो, इस दिशा में काम करने का फॉउंडेशन ने संकल्प लिया है। इस संकल्प को सार्थक करने के लिए फॉउंडेशन द्वारा आमजन को स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व सब्सिडी रेट पर दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।
FOOD INSECURITY RESEARCH
Hunger Report Part II
शिक्षा की सुविधा
शिक्षा ही व्यक्ति, समाज व राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार है। एक शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज के निर्माण में सहभागी होता है।
शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से फॉउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को नर्सरी की शिक्षा सब्सिडी रेट पर देने संकल्प लिया है ताकि उनके परिवारों को आर्थिक संबल दिया जा सके।
रोजगार सृजन
बेरोजगारी व्यक्ति को आर्थिक रूप से तो असहाय बनाती ही है। परंतु इसके साथ-साथ ये मानसिक तनाव का भी कारण बनती है।
लोगों की इस समस्या के निवारण में फॉउंडेशन प्रयासरत है। कम्प्यूटर सेंटर और सिलाई सेंटर खोलकर लोगों को सब्सिडी रेट पर कौशल सिखाने व उन्हें रोजगार दिलवाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए फॉउंडेशन हर संभव प्रयास करने हेतु वचनबद्ध है।