About us

Home / About us
hunger

HOW WE STARTED

जीवन वही सार्थक है जो मानवता की भलाई के लिए समर्पित किया जाए। हमारी भारतीय संस्कृति का मूल मंत्र वसुधैव कुटुम्बकम् है। अर्थात पूरी पृथ्वी ही हमारा परिवार है।

इसी मूल भाव और विचारधारा का अंगीकार करते हुए फ़ूड फ़ॉर ऑल फॉउंडेशन की आधारशिला दिनांक 15 नवंबर 2022, दिन मंगलवार को रखी गई।

जनसेवा में एक और कड़ी को जोड़ते हुए “फ़ूड फॉर ऑल फॉउंडेशन के संस्थापक एडवोकेट श्री प्रमोद सलूजा जी ने यह पहल की है। जिसका उद्देश्य हर भूखे व्यक्ति को भरपेट खाना खिलाना है। यह फॉउंडेशन मात्र 99 रु में राशन की सुविधा (सब्सिडी रेट) जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराता है जिसमें दाल, आटा, चावल और नमक शामिल हैं, जिसका मार्किट मूल्य लगभग 450 रु है।

इसके अलावा फॉउंडेशन द्वारा लोगों के लिए भोजन वितरण और भंडारा आदि जनसेवी कार्य भी किए जाते हैं।

OUR VISION AND MISSION

मिशन

भारत में सभी रूपों में खाद्य असुरक्षा को समाप्त करने के लिए

विजन

जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री की सुविधा के साथ-साथ, शिक्षा, स्वास्थ्य और उनकी आजीविका की दिशा में प्रयासरत रहकर सामाजिक स्तर पर योगदान देने के लिए फॉउंडेशन संकल्पित है। हमारा विजन जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाना है।

food for all foundation Slide 3

Latest Articles

आज लायंस क्लब की मुहिम feed the hungar

आज लायंस क्लब की मुहिम feed the hungar के तहत मोर चौक पर अपने कार्यालय के नजदीक भोजन वितरित किया...
Read More

भूखे को भोजन, बेसहारा को सहारा देना फूड फ़ॉर ऑल

भूखे को भोजन, बेसहारा को सहारा देना फूड फ़ॉर ऑल फॉउंडेशन का उद्देश्य है। अपने जनसेवी प्रयासों से हम हर...
Read More

सेवा ही संकल्प हमारा

परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज की कृपा से आज गुरुग्राम स्थित SCO 60 में फूड फॉर ऑल फॉउंडेशन...
Read More