
HOW WE STARTED
जीवन वही सार्थक है जो मानवता की भलाई के लिए समर्पित किया जाए। हमारी भारतीय संस्कृति का मूल मंत्र वसुधैव कुटुम्बकम् है। अर्थात पूरी पृथ्वी ही हमारा परिवार है।
इसी मूल भाव और विचारधारा का अंगीकार करते हुए फ़ूड फ़ॉर ऑल फॉउंडेशन की आधारशिला दिनांक 15 नवंबर 2022, दिन मंगलवार को रखी गई।
जनसेवा में एक और कड़ी को जोड़ते हुए “फ़ूड फॉर ऑल फॉउंडेशन के संस्थापक एडवोकेट श्री प्रमोद सलूजा जी ने यह पहल की है। जिसका उद्देश्य हर भूखे व्यक्ति को भरपेट खाना खिलाना है। यह फॉउंडेशन मात्र 99 रु में राशन की सुविधा (सब्सिडी रेट) जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराता है जिसमें दाल, आटा, चावल और नमक शामिल हैं, जिसका मार्किट मूल्य लगभग 450 रु है।
इसके अलावा फॉउंडेशन द्वारा लोगों के लिए भोजन वितरण और भंडारा आदि जनसेवी कार्य भी किए जाते हैं।
OUR VISION AND MISSION
मिशन
भारत में सभी रूपों में खाद्य असुरक्षा को समाप्त करने के लिए
विजन
जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री की सुविधा के साथ-साथ, शिक्षा, स्वास्थ्य और उनकी आजीविका की दिशा में प्रयासरत रहकर सामाजिक स्तर पर योगदान देने के लिए फॉउंडेशन संकल्पित है। हमारा विजन जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाना है।
